तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने दिखाई तत्परता।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :तेयाय ओपी क्षेत्र स्थित महेशपुर बहियार के एक खेत में अज्ञात अपराधियों ने एक करीब 30वर्षीय युवक को अधमरा कर फेंक दिया इस की सूचना मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस की गाड़ी से तुरंत प्राथमिक स्वस्थ केंद्र भगवानपुर लाए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया ।इस संबंध में ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि लगता है कि अज्ञात अपराधियों ने उक्त युवक को पीट कर जख्मी किया गया है और चाकू से भी वार किया है ।इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जिसे भगवान बचाएगा उसे क्या कोई बिगाड़े गा।
यह कहावत चरितार्थ हो गया कि जिसे भगवान बचाएगा उसे क्या कोई बिगड़ेगा इसी तरह की बात इस घटना में दिखने को मिल रहा है अपराधियों ने तो उक्त अज्ञात युवक को अपने समझ से मारकर फेंक दिया लेकिन
ईश्वर की कृपा और पुलिस की तत्परता से उसकी जान बच गई और वह इलाज रात है।