वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की प्रशंसा की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्तt ने डीसी कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परिवार नियोजन कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक में लिया भाग
स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने मांग की कि झारखंड के पूरे 62 लाख परिवार को मिले आयुष्मान भारत योजना का लाभ उसके साथ ही साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए झारखंड के प्रत्येक जिले में जिला कोर्डिनेटर की पद स्वीकृत हो तथा सहिया दीदी का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 6000 मिले एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में 60:40 के बदले 90:10 का रेशियों में लाभ मिले
श्री गुप्ता ने अपनी मांगों की कड़ी में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए निःशुल्क रूप से इंडियन पोस्ट विभाग के सहयोग मिले व पीसीपीएंडीटी एक्ट को मजबूत बनाने की जरूरत के साथ झारखंड को विशेष प्रचार प्रसार की सामग्री उपलब्ध करने की बात प्रमुखता से रखी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ढंग से स्वास्थ्य मंत्री के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि झारखंड पर विशेष नजर हैं, मांगे पूरा करेंगे तथा
पद सृजन और सहिया बहनों का मानदेय बढ़ाने का मामला नीतिगत हैं इसको नेशनल काउंसिल की बैठक में रखेंगे और खुद भी व्यक्तिगत तौर पर विभाग के स्तर पर देखेंगे
श्री नड्डा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यों से प्रभावित होकर उनकी प्रशंसा की और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया वहीं
परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु हर सहयोग का वायदा किया