आदित्यपुर के कलाकार विवेक मिश्र द्वारा गोलमुरी केबुल टाउन
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रांगण में बनाई गई 18500 वर्गफीट की प्रभु राम की रंगोली का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि एवं आदिवासी मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. मौके पर विधायक सरयू राय के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
बता दें कि विवेक मिश्रा ने रंगोली का विश्व रिकार्ड बनाया है. अब तक 14000 वर्गफीट की रंगोली बनाने का विश्व रिकार्ड रिकार्ड इंदौर की शिखा शर्मा के नाम था. विवेक मिश्रा का यह भी रिकार्ड है कि उन्होने यह रंगोली अकेले बनाया है जिसका प्रतिक्षण चार सीसीटीवी कैमरों में क़ैद है.
विवेक मिश्रा की 18500 वर्गफीट की प्रभु राम की रंगोली बनाने में 10 प्रकार के रंगों का 3 टन रंगोली लगी है. इसकी व्यवस्था श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक विधायक सरयू राय एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा की गई थी. श्री रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर में जमशेदपुर में रंगोली का विश्व रिकार्ड बना है को हम सभी के लिए गर्व की बात है.