चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :आज अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन से आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन संबंधी जन-जागरुकता एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम के तहत लू, वज्रपात एवं डूबने से होने वाली मृत्यु से बचाव आधारित नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । नुक्कड़ नाटक दल द्वारा आज 22 जून 023 से दिनाँक 2जुलाई 023 तक विभिन्न अनुमंडलों, अंचलों एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।इसी कड़ी में आज अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा, अंचल कार्यालय तेघड़ा एवं अयोध्या घाट में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी आपदा अनीश कुमार, प्रभारी राजस्व शशि कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निशांत कुमार एवं आपदा प्रबंधक सलाहकार मोo रिजवी आदि उपस्थित थे