साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा होने वाले मासिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत गुगल मीट पर ऑनलाइन ‘ काव्य कलश ‘ कार्यक्रम आयोजित
साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा होने वाले मासिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत रविवार, १३ फरवरी को संध्या ५ बजे से गुगल मीट पर ऑनलाइन ‘ काव्य कलश ‘ कार्यक्रम आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता संस्थान के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने की । जबकि संचालन, साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने उपस्थित रचनाकारों का स्वागत करते हुए इस कोरोना काल में सरकारी दिशा निर्देश के तहत आभासी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध के बावजूद तुलसी भवन द्वारा साहित्यिक कार्यक्रमों का संचालन ऑनलाइन ही सही होते रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की । तत्पश्चात् श्रीमती नीता सागर चौधरी के सरस्वती वंदना के साथ काव्यपाठ का सिलसिला प्रारंभ हुआ –
” जय जय देवी सरस्वती,
विद्यादायिनी देवी तूं भगवती
वीणाधारिणी तूं हंस वाहिनी
ज्ञानदायिनी देवी नमोस्तुते …।’
आज के काव्य कलश में कुल ३१ कवियों ने खासकर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी, वसंत ऋतु के आगमन एवं देश के वर्तमान घटनाओं पर आधारित समसामयिक विषयों पर अपनी रचनाओं का पाठ किया । काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’ ,
वसंत जमशेदपुरी, माधवी उपाध्याय, विन्ध्यवासिनी तिवारी, विनय कुमार श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव ‘विपुला’, रीना सिन्हा, सुरेश चन्द्र झा, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, सुधा प्रजापति, शिवनन्दन सिंह, दिव्येन्दु त्रिपाठी, सुदीप्ता जेठी राउत, क्षमाश्री दुबे, रीना गुप्ता ‘श्रुति’, शीतल प्रसाद दुबे,अजय प्रजापति, उपासना सिन्हा, वीणा पाण्डेय ‘भारती’,यमुना तिवारी ‘व्यथित’, शशि ओझा ‘शशि’ , डॉ.उदय प्रताप ‘हयात’ एवं अन्य प्रमुख रहे ।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान श्री प्रसेनजित तिवारी ने उपस्थित सभी रचनाकारों को उनकी सक्रियता के लिये भूरि – भूरि प्रशंसा की ।
कार्यक्रम के अंत में स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर के अलावे नगर के हिन्दी एवं भोजपुरी के सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री विक्रमा सिंह ‘देहदुब्बर’ की पत्नी राम कुमारी देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया ।