नई दुनिया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के साणंद में शेला तालाब के पुनर्रूद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि शेला गांव में लगभग साढ़े पांच हैक्टेयर के तालाब को पुनर्जीवित करके उसे लोगों के लिए उपयोगी बनाने के काम का भूमि पूजन हुआ है और इस तालाब को अगर संभालकर रखेंगे तो दशकों तक इस क्षेत्र को इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस-बारह सालों में दूरदर्शिता दिखाते हुए पानी के संकट को दूर करने का काम किया है। चाहे नर्मदा का पानी लाना हो, लाखों की संख्या में चेक डेम बनाने हों, नर्मदा के पानी से दस हजार नदी या तालाब भरने हों, सौनी योजना के माध्यम से पानी पहुंचाना हो या फिर भूगर्भ जल के संरक्षण के लिए सरकारी बजट देना हो, प्रधानमंत्री ने सभी के लिए कई प्रयास किए हैं और साथ ही समाज को जोड़ने का कार्य भी किया है। उन्होंने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में आज जिस तालाब का पुनर्निर्माण होने वाला है, उस तालाब को किसी ने तो बनाया ही होगा। लेकिन उसकी देखरेख नहीं की गई। गुजरात के गांव-गांव में तालाब बनवाए गए, लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया और उसके कारण वह तालाब मिट्टी और कचरे से भर गए। लेकिन चाहे कितना भी पानी आ जाए, उससे समस्या का अंत नहीं होगा क्योंकि जनसंख्या बढ़ती ही रहेगी। अब यह सारी जनसंख्या को कहां से पानी मिलेगा और इसीलिए प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश के हर जिले में 75 अमृत तालाब बनाने की शुरुआत की है। 75 अमृत तालाब और उसके माध्यम से जल संचय होगा जिससे अनेक पीढ़ियों तक पूरे गुजरात की प्यास बुझा पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें 75 नहीं बल्कि 80 तालाब बनाने हैं। श्री शाह ने कहा कि यहां अतिरिक्त पानी जमा होगा और लैंड जोन, पब्लिक पार्क जोन में कई नई सुविधाएं होंगी, वृक्ष लगाए जाएंगे, इनफ्लो और आऊटफ्लो की डिजाइन में सीटी स्ट्रोम वाटर मैनेजमेंट को भी एकीकृत करके पूरे क्षेत्र में फ्लड कंट्रोलिंग डिवाइस भी लगाई जाएगी और ओवरफ्लो पॉइंट पर भूगर्भ जल के रिचार्ज की भी व्यवस्था की गई है। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि गुडा की चार परियोजनाएँ 81 करोड रूपए की और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 15 परियोजनाएँ 193 करोड रुपए की, कुल 274 करोड रुपए के कामों की शुरूआत हो रही है। 71 करोड के खर्च से गुडा भवन का निर्माण, 38 करोड के खर्च से 240 लोगों को मिडल इन्कम ग्रुप-1 के घर देना, 20 करोड से अडालज में नर्मदा का शुद्ध पानी पहुँचाने का काम हुआ है। 13.52 करोड से सीवरेज नेटवर्क बिछाना, 34 करोड के खर्च से शुद्ध पानी और टैंक उपलब्ध कराना, 12 करोड के खर्च से झुंडाल गाँव तल के हिस्से में जल आपूर्ति का नेटवर्क डालना, 5.66 करोड से अमियापुर, झुंडाल, सुघड में गटर लाईन बिछाने का काम हो रहा है। इसके अलावा 4 करोड रूपए की लागत से सुघड गाँव तल में सिवरेज योजना, 6 करोड के खर्च से अमियापुर, झुंडाल और सुघड में पंम्पिग स्टेशन, 21 करोड से बडी गटर लाईन डालना, 3 करोड से कोटेश्वर गाँव तल में सीवरेज की योजना, 13 करोड से पंम्पिग स्टेशन, 22 करोड से कोटेश्वर, भाट, सुघड में पानी पहुँचाना और 20 करोड से पूरे खोरज में पंम्पिग स्टेशन का निर्माण कार्य हो रहा है। श्री शाह ने कहा कि पिछले लगभग 3 साल में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के 7 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 8,624 करोड रूपए के काम गुजरात सरकार, कॉर्पोरेशन और जिला पंचायत द्वारा पूर्ण किए गए हैं, जिनमें घाटलोडीया में 1984 करोड, नारणपुरा में 1300 करोड, वेजलपुर में 561 करोड, साबरमती मे 634 करोड, साणंद में 788 करोड और गांधीनगर उत्तर में लगभग 2857 करोड के काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी योजनाएं बनाईं उन्हें गुजरात सरकार ने नीचे तक पहुँचाने का काम किया है। उन्होंने कह, मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव में पूरा देश दिन दोगुनी, रात चौगुनी प्रगति कर रहा है, फिर चाहे सुरक्षा हो, अर्थतंत्र मजबूत करना हो, उद्योग लगाने हों, नई शिक्षा नीति लानी हो, शिक्षा को नीचे तक पहुँचाना हो या फिर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाओं से इन्फास्ट्रक्चटर के काम करने हों।