मानवता के कल्याण के लिए भी प्रयासरत रहते हैं हम : एबीवीपी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज पूरे जिले में पौधारोपण किया गया l विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता अपने-अपने इकाइयों में इस हरित पृथ्वी अभियान का हिस्सा बनकर पौधारोपण किए l जी डी कॉलेज , बीरपुर , चांदपूरा सहित अन्य इकाइयों में पौधारोपण किया गया l जी डी कॉलेज में राष्ट्रकवि दिनकर पार्क में पौधा रोपण करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राम अवधेश सिंह एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पौधारोपण करते हैं l इस बार भी पूरे जिले में इन लोगों के द्वारा मानवता के कल्याण हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है जो शैक्षणिक परिसर में हरियाली लाने का कार्य करेगी l विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता के द्वारा पूरे जिले में 7500 पौधारोपण किया जाना है l प्रथम चरण में हम लोगों के द्वारा सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है l विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सामाजिक एवं पर्यावरण गतिविधियां भी चलाती है जो मानव ही नहीं पशु पक्षी के कल्याण के लिए है l जंतु विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका प्रियंका कुमारी ने कहा कि जब एक शैक्षणिक परिसर में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती है उसी अनुपात में ऑक्सीजन की समतुल्यता के लिए पौधारोपण भी आवश्यक हो जाता है l इसलिए वर्ष भर लगातार पौधारोपण किया जाना सभी दृष्टिकोण से उत्तम है l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं कॉलेज मंत्री कौशिक झा ने कहा कि हम अपना अभियान समाज सेवा के लिए चलाते हैं जिसका उद्देश्य समाज के सबसे अंतिम स्थान पर विराजित प्राणी को भी लाभ पहुंचाना है l मौके पर आदर्श आचार्य ,पुष्कर कुमार ,प्रह्लाद ,रौशन ,अमन ,मंगल ,सुमंत सिंह सुमन, वीरू कुमार चंदन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे l