राष्ट्र संवाद ब्यूरो चंदन शर्मा
बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभाभवन में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि उपलब्धता, भूमिविवाद, भू-समाधान पोर्टल एवं खनन टास्क फोर्स एवं सडक सुरक्षा संबंधित बैठक आहूत की गयी।बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायतराज पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी अंचल अधिकारियों, सभी प्रखंड विकास
पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी, बेगूसराय के द्वारा विभिन्न विभागों की भूमि उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी । भूमिका सीमांकन करने, विवाद होने की स्थिति में समाधान का निराकरण संबंधी बैठक आहूत की गयी ।भूमि उपलब्धता के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि सभी विभाग के स्तर से भी भीसी के माध्यम भूमि उपलब्धता की समीक्षा की जा रही है। मुख्य सचिव, बिहर पटना के द्वारा समय-समय पर पंचायत सरकार भवन हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा की जाती है।बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु वांछित भूमि विद्युत विभाग से संबंधित वांछित भूमि, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित वांछित भूमि, अन्य विभाग यथा – कल्याण विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग,बिजली विभाग, गृह विभाग, आदि से संबंधित भूमि अधियाचना से संबंधित समीक्षा की गयी ।भूमि विवाद एवं शनिवारीय जनता दरबार के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से यह निदेश दिया गयाकि प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाय। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशदिया गया कि पाक्षिक रूप से बैठक में अनुंमडल स्तरीय जनता दरबार करने एवं उक्त बैठक की कार्रवाई का प्रतिवेदनभेजने जाय ।जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि विवाद के मामलों में गुणवतापूर्ण निष्पादन करने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को
दिया गया।