आज दिनांक 24 नवंबर 2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में बालू घाट से संबंधित ड्राफ्ट डीएसआर (बालू खनिज) के सर्वेक्षण की जांच संबंधीत समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त द्वारा डिस्टिक सर्वे रिपोर्ट बलुघाट कमेटी के सदस्यों को यह निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर कमेटी के सारे सदस्य संयुक्त रूप से 6 जोन और 8 बालू घाट का निरीक्षण कर अपने-अपने प्रतिवेदन समर्पित करें जिससे समय अवधि के अंदर SEIAA में अपलोड किया जा सके।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद दुमका, सहायक निदेशक, जिला भूतात्विक कार्यालय देवघर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।