मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय में ब्रिटिश उच्चायोग के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और राज्य में संभावनाओं को लेकर आयोजित राउंड टेबल बैठक संपन्न हुई।
बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न सेक्टर में राज्य की संभावनाओं और निवेश की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी रखी
बैठक में उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद, इलेक्ट्रॉनिक मोटर व्हीकल, सौर ऊर्जा, आदि सहित अन्य क्षेत्रों में संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई
★ संसाधनों एवं संभावनाओं के समन्वय से विकास की गति तेज करना लक्ष्य
निवेशकों को पूरा सहयोग
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता:हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में ब्रिटिश उच्चायोग के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और राज्य में संभावनाओं को लेकर राउंड टेबल बैठक आयोजित की गई। बैठक में उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा में अंग्रेजी विषय पर बल, सौर ऊर्जा का विकास, क्लीन एनर्जी, जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद, इलेक्ट्रॉनिक मोटर व्हीकल सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं एवं सभी सेक्टर पर राज्य सरकार की नीतियों से संबंधित विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों ने बात रखी। इन विभिन्न आयामों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसे लेकर बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने ब्रिटिश हाई कमिश्नर श्री एलेक्स एलिस एवं उनकी टीम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। निवेशकों को राज्य सरकार पूरा मदद कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक मोटर वेक्किल, स्वास्थ्य, खेल एवं सौर ऊर्जा सहित कई सेक्टरों में बेहतर पॉलिसी बनाई गई है। इन सभी क्षेत्रों में अभी काफी काम किया जाना है, इसमें आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। गांव मजबूत होगा तभी राज्य मजबूत होगा। झारखंड के नौजवान काफी प्रतिभाशाली हैं। सीमित संसाधन के बावजूद यहां के बच्चे ओलंपिक में विनर बन रहे हैं।राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रतिभाशाली नौजवानों का गरीबी उनके सफलता में बाधा न बने, इस निमित्त नीतियों को बनाने का काम किया गया है। संसाधनों एवं संभावनाओं के समन्वय से विकास की गति तेज करने पर बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आजीविका संवर्धन करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। सभी बिंदुओं पर बारीकी से नजर रखते हुए सतत विकास के रास्ते पर चलने का काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्रिटिश हाई कमिश्नर श्री एलेक्स एलिस एवं उनकी टीम ने संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के प्रयासों की सराहना की। बैठक में ब्रिटिश हाई कमिश्नर श्री एलेक्स एलिस ने झारखंड में निवेश की संभावनाओं का जिक्र किया।उन्होंने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विकास का शानदार माहौल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में दिख रहे उद्योगपरक सकारात्मक माहौल और यहां से मिली जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग यूनाइटेड किंगडम (UK) के उद्यमियों तक पहुंचाकर झारखंड में निवेश और विकास में सहभागी बनने के लिए उन्हें प्रेरित करेगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री एल.खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव श्री वंदना दादेल, प्रधान सचिव श्री अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव श्री अमिताभ कौशल, सचिव श्री के.के.सोन, सचिव श्री राजेश कुमार शर्मा, सचिव श्री राहुल कुमार पुरवार, निदेशक श्री जितेंद्र सिंह सहित ब्रिटिश उच्चायोग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।