आज दिनांक 11/10/2022 को प्रखण्ड सभागार कुंडहित में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में जल सहियाओं का जल जाँच प्रशिक्षण एबं FTK बैग का वितरण किया गया। इस क्रम में सभी जल सहिया को पंचायत स्तर पर दिनांक 12/10/2022 से होने वाले “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन जल सहियाओं ने अभी तक अपना आधार का जेरोक्स, NFHS-5 FY का सर्वे एबं SLWM का सर्वे जमा नहीं किये हैं, उन्हें 14/10/2022 शुक्रबार 10:00 बजे तक प्रखंड SBM कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जल सहिया को माह सितम्बर, अक्टूबर एबं नवम्बर 2022 में किये गए कार्य का प्रोत्साहन राशि लेने के लिए कार्य का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है। जल जाँच का प्रशिक्षण प्रखंड समन्वयक मो0 रफीक हुसैन के द्वारा दिया गया तथा आज उपस्थित कुल 82 जल सहिया को जल जाँच हेतु FTK बैग दिया गया। शेष जल सहिया को जल जाँच का प्रशिक्षण एबं FTK बैग देने हेतु पुनः तिथि निर्धारित कर जानकारी दी जाएगी। आज इस कार्यक्रम में जल सहियाओं के साथ साथ मुखिया कुंडहित विमला हांसदा एबं BC (ISA) आशीष गोप मौजूद रहे। BC Kdt.