गोलमुरी नामदा बस्ती में उदय चौधरी को बदमाशों ने मारी गोली स्थिति गंभीर
कई मामलों में का आरोपी उदय चौधरी को नामदा बस्ती काली बस मंदिर के समीप बदमाशों ने सिर में गोली मारी आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है ज्ञात हो कि उदय चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदय चौधरी सट्टेबाजी व ब्राउन शुगर के धंधे में संलिप्त था पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है तथा घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी पुलिस कर रही है
परिवार वालों ने गोलमुरी आनंद नगर निवासी कुणाल और नामदा बस्ती निवासी सूरज तथा ईस्ट प्लान बस्ती निवासी सोनू पर संदेश जताया है पुलिस सूरज और कुणाल की तलाश में छापेमारी कर रही है
गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि
[su_youtube url=”https://youtu.be/TUWDNllePgc”]
गोलमुरी में जेल से छूटे उदय चौधरी को गोली मारी गई है
परिवार वालों ने कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया है जिसकी जांच की जा रही है ब्राउन शुगर व कई अन्य मामले सामने आए हैं जिसकी जांच की जा रही है
अभी डॉक्टर के अनुसार उदय का बचने का उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है