रविशंकर प्रसाद सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक, बेगूसराय :थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक की समसा शाखा में शनिवार को करीब 11:00 समसा गांव निवासी टुन्नी देवी रुपये निकालने पहुंची। बीस हजार रूपये निकालें के बाद बगल से एक युवक आया और कागज के बंडल भरे झोला दिया और कहा मेरा थैला पकड़िये मैं तुरंत बाहर से आता हूं उसके हाथ से रूमाल में लपटे बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गया। उक्त महिला बाहर निकल कर उक्त युवक की काफी खोजबीन किया नहीं पता चलने पर बैंक अधिकारियों को घटना की जानकारी दिया लेकिन कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना के बाद बैंक परिसर में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर पुअनी फ्रूटी कुमारी के नेतृत्व में बैंक के सीसीटीवी आदि को खंगाला जा रहा है। पीड़ित महिला के पति संतोष कुमार बैंक शाखा पहुंचकर घटना की जानकारी ले मंसूरचक थाना में घटना के संबंध में लिखित आवेदन दिया है मंसूरचक पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि बैंक परिसर में घटित घटना से उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल देखने को मिला।