संवाददाता चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय: वरीय अधिकार्यो एवं कोर्ट के निर्देश पर तेयाय ओपी पुलिस लगातार वारंटी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।इसी के तहद कोर्ट वारंटी महेशपुर निवासी सामो यादव के पुत्र
रामलखन यादव एवं रामबरन यादव को तेयाय ओपी प्रभारी चंद्रकांत कुमार ने गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए न्यालय भेज दिया।