- एसएसपी तक मामला पहुंचने पर एएसआई अनिरुद्ध सिंह को किया सस्पेंड
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो ट्रैफिक थाना में वसूली को लेकर दो पुलिस अधिकारियों मान गो ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी बंधन भगत और अनिरुद्ध सिंह A S I के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। मामला उस समय गरमा गया जब ट्रैफिक पुलिस ने एक ही गाड़ी का दो बार चालान काट दिया। इस घटना के बाद थाना परिसर में दोनों पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किए गए एक वाहन से अतिरिक्त वसूली का मामला सामने आया था। वाहन मालिक द्वारा शिकायत किए जाने पर एक पुलिस अधिकारी ने विरोध जताया, जिसके बाद थाना परिसर में ही दो पुलिस अधिकारी आपस में भिड़ गए।
मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया, जबकि थानेदार पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की