ट्यूशन टीचर सह पत्रकार ने पुरानी किताबों को अपने छात्रों किया भेंट
जामताड़ा: शुक्रवार को पत्रकार निजाम खान ने कुंडहित प्रखंड के बिक्रमपुर स्थित अपने आवास पर कुछ पुरानी किताबें अपने छात्र रजाउद्दीन खान को भेंट किया| जिसमें से पॉलिटेक्निक, रेलवे भर्ती बोर्ड, प्रतियोगिता किरण सहित कई महत्वपूर्ण किताबें भेंट किया |मालूम हो कि पत्रकार निजाम खान ट्यूशन भी पढ़ाते हैं| मौके पर ट्यूशन टीचर सह पत्रकार निजाम खान ने कहा कि आज प्राय: देखा जाता है समाज में कुछ लोग पुरानी किताबों को रद्दी के भाव में बेच देते हैं ,जो कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है |अगर कुछ किताबें किसी के पास अगर रहती है अगर वह अध्ययन नहीं करते हैं तो गांव के किसी पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को निशुल्क वितरण कर देना चाहिए| ताकि उनका काम आ सके|