गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगुसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली निवासी नरेश तांती की पत्नी पविया देवी ने भगवानपुर थाने में सनहा दर्ज कराते हुए बताई है कि मेरा 25वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार 21मई 023को बिना घर में बताए ही कहीं चला गया है वह घर अब तक वापस नहीं आया है उसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसे काफी चिंता बढ़ गई है पविया देवी ने कहा है कि किन्ही को यह युवक मिले तो मेरे नंबर पर फोन कर जानकारी दें।