बेगुसराय से दयानंद कश्यप
बेगुसराय; प्रखंड के नीमाचांदपुरा निवासी स्व० शंकर दास के श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर अखिल भारतीय सद्गुरु कबीर पंथ संत महासम्मेलन सह विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बखरी, बेगुसराय के महंथ बिहारी दास ने किया। उद्घाटन लक्ष्मीपुर बगीचा, रोसड़ा, समस्तीपुर के पीठाधीश आचार्य महंथ दीपनारायण दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तथा संबोधित करते हुए कहा कि ” बहुत पुण्य के संचय के बाद संत पुत्र का जन्म होता है। शंकर दास साधारण व्यक्ति थे, लेकिन आचार्य महंथ धर्म दास के पिता होने के कारण सम्पूर्ण हिन्दुस्तान में चर्चित हो गए ।” मुख्य अतिथि महादेव मठ, रोसड़ा, समस्तीपुर के आचार्य महंथ सुरेश दास ने कहा कि ” पुत्रवती वहीं होती है जिसका पुत्र संत होता है” । मुख्य वक्ता कबीर दिव्य ज्योति संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, विशिष्ट अतिथिगण महंथ पीताम्बर दास, महंथ सुनील शास्त्री, महंथ श्याम सुंदर शास्त्री, महंथ त्यागी बाबा, महंथ विनय दास, महंथ जीतेन्द्र दास, महंथ महेंद्र दास, महंथ मालिक दास, श्री मति पूनम आजाद सहित दर्जनों संतों महंथो ने अपने प्रवचन एवं भजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक कबीर दिव्य ज्योति संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य महंथ धर्म दास साहब ने अपने पिता स्व० शंकर दास जी के श्रद्धांजलि के अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वागताध्यक्ष संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव डा० सुधीर पासवान ने सभी अतिथियों तथा श्रोताओं का भरपूर स्वागत किया। महंथ धर्म दास साहब के भाईयों गरीब दास पासवान,रामजीवन पासवान,संतसरोवर पासवान सहित सम्पूर्ण ग्रामीणों ने सभी अतिथियों तथा श्रोताओं को स्वादिष्ट पूर्ण भंडारा करवाकर विदा किया।