युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण के साथ वृक्षारोपण
पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा, 48, के गोलमुरी प्रखंड के बाबुडीह बस्ती में विधानसभा महासचिव शुभम शुक्ला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में रखकर बहन रिंकी कुमारी के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया और 50 पौधे रोपने के साथ ही बच्चों में चॉकलेट वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे झारखंड युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्यम सिंह जी एवं भारतीय युवा कांग्रेस के समन्वयक अमन सिद्दीकी जी, गोलमुरी प्रखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, निक्कू बिट्टू, प्रमोद रजक,अभिषेक रौशन, एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।