टेल्को में माहौल बिगाड़ने की कोशिश ,28 नवम्बर को टेल्को के सबुज कल्याण संघ हॉल में टेल्को थाना द्वारा बैठक बुलाई जायेगी
टेल्को के 28 नंबर रोड स्थित उमा महेश्वरी काली पूजा पंडाल में सुबह अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की मंशा से पूजा पंडाल में गौ माता के कटी सिर को फेंक दिया। सुबह जब घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त कमिटी के सदस्य वहाँ मौजूद नहीं थे। यह पूजा पंडाल टेल्को के क्वार्टर के बीच कॉलोनी में स्थित है।
गौ वंश के कटे सिर मिलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदुवादी संगठन के नेता सहित टेल्को की कई काली पूजा कमिटी के लोग जुट गये और विरोध जताया। नेताओं ने ऐलान किया की कार्रवाई होने तक टेल्को में तमाम काली पूजा कमिटी प्रतिमा विसर्जन नहीं करेंगी।
विरोध बढ़ता देख टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और बातचीत कर हिंदुवादी नेताओं को समझाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने एसपी एवं एसएसपी से मौके से ही बात किया और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रशासन की ओर से बैठक कर उचित समाधान ढूँढने का प्रस्ताव आया। सर्वसम्मति से तय हुआ की 28 नवम्बर को टेल्को के सबुज कल्याण संघ हॉल में टेल्को थाना द्वारा बैठक बुलाई जायेगी। बैठक में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं हिंदुवादी संगठन के नेताओं सहित राजनीतिक पार्टियों से जुड़े स्थानीय प्रमुख नेता और थाना स्तरीय शांति समिति के लोग मौजूद रहेंगे। बैठक में अपेक्षित लोगों को थाना स्तर से सूचित किया जायेगा।
विरोध जताने के दौरान हिंदुवादी नेता चिंटू सिंह, अरुण सिंह, अंकित आनंद, ओम प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, पप्पू मिश्रा, बलबीर मंडल, अप्पू तिवारी, कन्हैया कुमार, नीरज पांडेय, धनजीत दूबे, जय नारायण सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग और हिंदुवादी संगठन से जुड़े नेता एकत्रित हुए थे। वहीं टेल्को थाना प्रभारी सहित जयदेव दास, अवर पुलिस निरीक्षक कुंदन चौधरी, अमिश कुमार सहित काफी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहे।