*भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के तत्वाधान में आज साक्ची गोल चक्कर में हेमंत सरकार की 2 वर्ष की विफलता को लेकर धरना में बैठे थे: भाजपा नेता अभय सिंह*
धरना में मैं भी मौजूद था
धरना को संबोधित करते हुए हमने कहा यह सरकार जब से बनी है मजदूरों का युवाओं का नौजवानों का किसानों के ऊपर अत्याचार बढ़ा है
2 वर्ष हो गए पूरे 2 वर्ष हो गए 2 वर्ष के कालखंड में आज युवाओं के साथ एक भी नौकरी नहीं मिली, किसानों के साथ किए गए वादे पूरे नहीं हुए ,महिलाओं की जहां तक बात है लगभग साढे 3000 लोंगो की हत्या हुई
साढ़े 3000 से अधिक बलात्कार 300 से अधिक डकैती हुई
यहां तक कि थाना प्रभारी रूपा तिर्की और मुख्य न्यायाधीश की भी हत्या धनबाद में हो गई
खनिज संपदा को लूटने वाली सरकार बालू का टेंडर नहीं करा कर वह भी लूट रही है थाना प्रभारी डीएसपी एसपी का ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है एवं कब किस का ट्रांसफर हो जाए किसी को पता नहीं यह सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार बन गई है
यह झारखंड के अंदर हो रहा है धनबाद से कोयला चोरी, लोहरदगा से बॉक्साइट चोरी, कोडरमा से मायका चोरी, साहिबगंज से पत्थर चोरी ,इस प्रकार कुकृत्य हो रहा है
यहां डकैतों की चांदी है चोरों की चांदी है कब किसका घर का ताला टूट जाए यह कोई नहीं जानता??
यह गठबंधन की सरकार नहीं बल्कि ठग बंधन की सरकार है यहां धर्म परिवर्तन जोरों पर है मुस्लिम तुष्टीकरण नीति अपनाई जा रही है लोकतंत्र के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे ?
वोट बैंक की राजनीति के तहत नमाज अदा किए जा रहे हैं दुर्गा पूजा दीपावली छठ जैसे त्योहारों पर बंदी से हो रही है यह सरकार को अब जाना होगा और नई सरकार को हमें लाना है.