विधुत संबंधी ज़रूरी कार्य शटडाउन से पहले कर लें
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : विद्युत विभाग के एस डीओ शिल्पी कुमारी एवं सहायक कार्यपालक अभियन्ता संचरण अवर प्रमंडल, बेगूसराय के जावेद अनवर ने जानकारी देते हुए बतलाया है कि आज ग्रिड उपकेंद्र बेगूसराय में 22.08.2023 को समय 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ग्रिड मेंटेनेंस कार्य हेतु 33केवी फीडर पीएसएस बेगूसराय सर्किट 2, बगराहाडीह, भगवानपुर, बीरपुर, देवना, तेघरा, बभनगामा, बनवारीपुर में 04 घंटे के लिए विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी । इसलिए उपभोगताओं से अनुरोध है कि विधुत संबंधी ज़रूरी कार्य शटडाउन से पहले कर लें ताकि शटडाउन के बाद किसी तरह की परेशानी नही हो ।