गोलमुरी टिन प्लेट वर्कर्स यूनियन में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दीप जलाकर,लड्डू वितरण कर उन्हें याद किया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेशवर पांडे जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सर्वोच्च कोटि के राष्ट्रवादी, मानवतावादी एवं मानववादी प्रेमी थे इस दिवस को पराक्रम दिवस के तौर पर भी सेलिब्रेट किया जाता है।
नेताजी ने देश सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में इनका बहुत बड़ा योगदान था। ‘तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, ‘जय हिंद-जय भारत’ और ‘दिल्ली चलो’ जैसे नारों से उनहोंने देश के युवाओं में देशभक्ति की लौ जलाई थी। इस अवसर पर गोलमुरी टिन प्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेशेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे, मुन्ना खान संयुक्त सचिव ए रमेश राव, वकील खान,साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह
राजकुमार सिंह,संग्राम किशोर दास,कलाम नबी खान,संजीव प्रसाद, जयशंकर सिंह,रणजीत सिंह बलदेव सिंह, राकेश कुमार दिलबागी,श्रीमती इरावती लकड़ा, अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास, निरंजन महापात्र, फतेहचंद माझी, सुकेश कुमार मिश्रा, एम शेखर, गजराज सिंह, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल, विनय कुमार साहू,अनिल कुमार, सूर्यभूषण शर्मा एवं कई यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे