2040लोगो को लगा कोरोना रोधी टीका
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)कोरोना रोधी टीकाकरण महा अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 20 स्थानों में कैम्प लगाकर कुल 8040 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलिप कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी केंद्रों का मोनेटरिगं करते नजर आए। सभी केंद्रों पर टीका लेने आये लोगों की भीड़ सुबह से ही लगने लगे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 800भाईल वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी, बावजूद सैकड़ों लोग विभिन्न कैंप से वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण उदास वापस घर लौटते नजर आए। इस दौरान सभी केंद्रों पर लोगों की भीड़ के कारण अफरातफरी जैसा माहौल बना रहा।