पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक युवक की ईलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतक का नाम फूलचंद बताया जा रहा है. जबकि घायलों में राजू और कार्तिक शामिल है. दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सभी सरायकेला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत डांगरडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युवक हल्दीपोखर से डांगरडीह वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप सड़क हादसे के शिकार हो गए. फिलहाल घायल युवकों का इलाज चल रहा है.
वैसे अपनी बदहाली के लिए कुख्यात एमजीएम अस्पताल में एक बार फिर से बदहाली का नजारा देखने को मिला. जहां घायलों को स्ट्रेचर भी मयस्सर नहीं हुआ. सभी घायलों को कुर्सी पर लादकर इलाज के लिए ले जाया गया.