मंगलम सिटी, आदित्यपुर में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का संपन्न
आदित्यपुर, मंगलम सिटी में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया! यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 3 दिसम्बर से आरम्भ हो कर 5 दिसम्बर तक चली! इस प्रतियोगिता में मंगलम सिटी के सभी उम्र के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!
6 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के महिला पुरुष बच्चे और बच्चों ने अपनी खेल कला का प्रदर्शन किया! प्रतियोगिता के उपरांत सभी विजेता व उपविजेता तो सम्मान स्वरुप ट्राफी प्रदान की गई! प्रोत्साहन हेतु सभी छोटे पतिभागियों को मैडल से नवाज़ा गया! इस मोबाईल युग में इस तरह के आयोजन का महत्व और बढ जाता है!
इस प्रतियोगिता में कुल 80 प्रतिभागियों हिस्सा लिया! समापन सत्र में राष्ट्रीय स्तर के पूर्व बेडमिंटन खिलाड़ी संजय जैन जी भी सम्मान किया गया!