ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :भगवानपुर थाना के एस आई महेश प्रसाद ने पीपरा-समसा पथ पर मेहदौली पंचायत के भडीहा गांव के समीप से बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान तीन युवक को एक देसी पिस्तौल व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार महतों के पुत्र चैंपियन कुमार,भगवानपुर थाना क्षेत्र के बगरस वार्ड 3 निवासी विजय कुमार महतों के पुत्र सुमित कुमार एवं बगरस निवासी संजय साह के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी प्रतोष कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।