बालाजी मंदिर में हजारों लोगो ने ग्रहण किया महाभोग
*
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर पांच मोड़ अवस्थित बालाजी
मंदिर में आयोजित ब्रह्मोत्सव
के तीसरे दिन कुमकुम पूजा का आयोजन उसके बाद हुआ महाभोग ।।
महाभोग में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और महाभोग ग्रहण किए सबसे पहले कुमकुम पूजा में बैठी उपासक महिलाओं के बीच महाभोग का बितरण हुआ उसके बाद बाद महाभोग का बितरण देर शाम तक बितरण जारी रहा।। इसके पहले तिरुपति से आए प्रमुख पुजारी
अनंत नारायण आचार्य नेल्लूर के नेतृत्व में कुमकुम पूजन का आयोजन मंत्रोच्चारण के साथ हुआ मौके पर बालाजी मंदिर के पुजारी कामेश्वर शर्मा
आंध्रा एसोसियशन के अध्यक्ष के केटी राव सचिव बी बी आर मूर्ति कोषाध्यक्ष एम कृष्णा मुख्य सलाहकार एम के राव मंदिर व्यवस्थापक सोनू आदि मौजूद थे ।।
बताते चले कि 41वां पंचहनिका ब्रह्मोत्सव का आज तीसरा दिन है इसके पहले ब्रह्मोत्सव का विधिवत शुभारंभ सरायकेला खरसवां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा हुआ दूसरे दिन ध्वजारोहण और सुदर्शन होम हुआ शाम को दीपोत्सव आयोजित हुआ।
आज शुक्रवार को कुम कुम पूजन और महाभोग का आयोजन हुआ।।