राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : रविवार की शाम डिमना रोड स्थित आस्था स्पेस में विनय सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जहाँ देश व प्रदेश से लोग पहुंच कर नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष रूप से जांच को निर्णय तक लेकर आए, करणी सेना पूरी संयम के साथ जांच में सहयोग कर रही है और 31 मई तक पूरी रिपोर्ट के आधार पर मामले का खुलासा करने को कहा,अगर परिणाम से सहमत नही हुए तो आगे सी बी आई जांच को लेकर संगठन अपना रुख रखेगी और जरूरत पड़े तो एक बड़े आंदोलन को लेकर भी रुख रखेगी। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला और किसी तरह की लीपापोती करने की कोशिश की गई तो विधासभा का भी घेराव होगा और ईंट से ईंट बजाने के लिए सक्षम से समाज,किसी भी हाल में अपराधी बक्शा न जाए। मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने विनय सिंह के परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया और साथ ही आने वाले दिनों में संपूर्ण रूप से परिवार का साथ देना का वचन भी दिया,कार्यक्रम की शुरुवात राष्टगान से किया गया ।मौके पर मुख्य रूप से मौजूद क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी,महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदल सिंह राणा,बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन,गणेश सिंह,चंद्रगुप्त सिंह,अभय सिंह,रिंकू सिंह मुखिया,रणधीर सिंह,प्रेम सिंह,जितेंद्र सिंह,संजय सिंह,चंद्रेशेखर सिंह,कमलेश सिंह,हरि सिंह राजपूत,रंजन सिंह,मोहित सिंह,हिमांशु सिंह, नीतीश सिंह,संदीप सिंह व परिवार के लोग मौजूद थे ।