डेंगू लार्वा पाए जाने पर होगा जुर्माना
राष्ट्र संवाद संवाददाता
उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान रखते हुए निर्देश दिया गया की सभी जगह जांच बढ़ाया जाए एवं डेंगू लार्वा पाए जाने वाले स्थल पर जुर्माना अधिरोपित किया जाए निर्देश को पालन करने हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निदेश टाटा मलेरिया विभाग एवं अoक्षेoसo द्वारा संयुक्त अभियान चला कर
कदमा , सोनारी , सीतारामडेरा, साकची , के विभिन्न बाजार, मुर्गा लाइन, खटाल, आवासीय परिसर, निर्माणाधीन भवन, सोसायटी भवन के बेसमेंट एवं परिसर में जल जमाव की औचक जांच पर लार्वा पाया गया
जिस पर 186200/- रुपए जुर्माना अधिरोपित किया गया । इसके उपरांत एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया । साथ ही जागरूक रहने संबंधित जानकारी प्रदान किया गया दुबारा लार्वा की जांच में पाए जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी ।