झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा रैक लोडिंग पॉइंट पर उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बिना इंजन , मालगाड़ी और यात्री कोच के 5 डिब्बे पटरी पर दौड़ने लगी ……
बिना इंजन और लोको पायलट के बरहरवा रैक लोडिंग पॉइंट पर मालगाड़ी और यात्री ट्रेन के पांच डिब्बे के अचानक चल पड़ने से बड़ा हादसा होते-होते रह गया ….. गनीमत रही कि समय रहते वहां मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने डिब्बे में गुटका लगाकर मालगाड़ी के डिब्बे को रोकने में सफलता पाई
फिलहाल रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रही है
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मालगाड़ी का एक डब्बा रेलवे ट्रैक पर खड़ा था , उसी रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस के लिए चार बोगी वाली एक ट्रेन मेंटेनेंस के लिए खड़ी थी ,
इसी बीच अचानक रविवार की शाम मालगाड़ी की बोगी एकएका चल पड़ी जिसकी टक्कर लगने से मेंटेनेंस के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़ी चार बोगी वाली ट्रेन भी पटरी पर दौड़ पड़ी ….. हालांकि बड़ा हादसा होने से पहले ही रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन की बोगियों को को रोक लिया …… रेलवे प्रशासन और मामले की जांच में जुट गया है