बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लूट मचा हड़कंप, सीआईडी के वेश में पहुंचे थे अपराधी
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही उलीडीह सहित तीन चार थानों की पुलिस एवं पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. हालांकि कोई अधिकारी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
4- 5 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहले बैंक पहुंचे, उसके बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया. फिर सभी के मोबाइल सीज कर लिए. उसके बाद कैश काउंटर में घुसकर नगदी लुटे और जाने के क्रम में फायरिंग करते हुए निकल गए.
फिलहाल इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच कर रहे हैं. वहीं मीडिया के सवालों पर सभी बचते नजर आए. बताया जा रहा है, कि अपराधी सीआईडी ऑफिसर बनकर बैंक में प्रवेश किया. उसके बाद ग्राहकों का मोबाइल जप्त कर लिया. फिर गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को लेकर तिजोरी खुलवाया उसके बाद उसमें रखे पैसे लेकर फायरिंग करते हुए भाग गए.