चेरियाबरियारपुर ,बेगूसराय : थाना क्षेत्र के सकरबासा गांव में अपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक को हथियार लहराना उस वक्त महंगा पड़ा, जब ग्रामीणों युवक को दबोचकर हथियार छीन लिया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार के हवाले कर थाना पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण की भीड़ छुंटते ही मौका युवक चौकीदार को झिटकी देकर भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल जब स्थल पर पहुंच अपराधी युवक से छीना गया हथियार बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। उक्त बाबत थानाध्यक्ष ने बताया एक देसी कट्टा की बरामदगी हुई है। घटना के बाबत ग्रामीण पतलू यादव के पुत्र मनोज यादव के आवेदन पर सकरबासा पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी फुलों महतो के पुत्र अंकेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी अंकित की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दविस जारी है। वहीं स्थानीय सूत्रों की मानें तो गांव के दर्जन युवक के गैंग कहीं पर हथियार निकालकर लहराते हुए खौफ का माहौल बनाने की कोशिश में हैं। ताकि किसी को भी धमका कर उगाही कर सकें। वैसे इन दिनों सकरबासा के सभी चौरों से दर्जनों मोटर की चोरी हो चुकी है। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि इन मोटरों के पैसे से इस गैंग ने हथियार की खरीदारी की है।