गोदाम प्रबंधक ने निलंबित जन बितरण प्रणाली दुकान का किया जांच ।
रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
बिलकांदी पंचायत के कांजीहाड़ा गांव के चायचंपा स्वयं सहायता समूह के जन बितरण प्रणाली दुकान बिगत एक साल से निलंबित हैं ।समूह के अध्यक्ष प्रमिला टुडू के नाम पर जनवितरण प्रणाली दुकान संचालन में समिति के सात सदस्या ने मनमानी का आरोप लगायी थी ।गंभीर आरोप के आधार पर डीलर सह समूह के अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया हैं ।
समिति के सदस्या मुंगली किस्कु ,मकलु सोरेन, शिउली किस्कु ,फुलमनी मुर्मू ,छवि टुडू ,ललिता हांसदा एवं बिमला हांसदा ने अध्यक्ष प्रमिला टुडू को समूह से हटाने की शुरू से ही मांग करते आरही हैं ।दूसरी ओर प्रमिला ने उन सात सदस्या को हटा कर एक फेज समिति गठन कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निलंबित दुकान चालू कराने की मांग की हैं ।श्री सिंह उसी मामले की जांच करने गांव पंहुचा था ।
मुंगली ने बतायी हैं कि प्रमिला ने पूर्व के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अशोक अग्रवाल के साथ सांठगांठ कर एक फेक समिति का गठन किया हैं ।श्री अशोक महिला प्रसार पदाधिकारी के पद पर रहकर प्रमिला को गलत ढंग से लाभ पंहुचाने के लिये उसकी पुत्री फूलकुमारी हांसदा को समिति के साथ जोड़ दिया हैं ।फूलकुमारी बीरभूम जिला के निवासी को यहां समिति के साथ जोड़ने का सदस्याओं ने बिरोध की हैं ।सदस्याओं ने एक ही परिवार के चार सदस्याओं को समिति के साथ जोड़ने की विषय का जांच अधिकारी के समक्ष बिरोध की हैं ।