दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगूसराय:
तेघड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे के स्थानांतरण पर 10 जुलाई सोमवार को उनके आवासीय परिसर में स्थानीय आवास सहायक संघ ने उन्हें सम्मानित कर विदाई दी। इस अवसर पर आवास सहायक राजीव कुमार ने कहा कि तेघड़ा के लोकप्रिय प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे हमेशा दबे, कुचले लोगों के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया है। सरकारी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक एवं राजनीतिक सरोकार रखने वाले लोगों के साथ भी इनका दोस्ताना व्यवहार रहा। उपस्थित लोगों ने उनके सम्मान के दौरान उनके स्वास्थ एवं दीर्घायु रहने की कामना करते हुए जीवन में आगे निरंतर तरक्की करने की भी शुभकामना दी। एवं उन्हें उपहार भी भेंट किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने कहा कि कर्मी गण एवं क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग उन्हें मिला जिसे इस याद को हमेशा संजो कर रखेंगे आप लोगों के द्वारा मिली मान ,प्रतिष्ठा और सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर निरंजन कुमार , रणधीर कुमार, वीरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, निशांत कुमार, गुड़िया कुमारी, लेखापाल विपिन कुमार, कार्यपालक सहायक शशि कुमार एवं सुरेंद्र कुमार आदि शामिल हुए।