संवाददाता
वीरपुर, बेगुसराय :वीरपुर थाना क्षेत्र के निषाद सामुदायिक भवन जगदर में जगदर एवं आस पास के गांव से आए दर्जनों लोगों ने दिवगंत शम्भू कुमार सहनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने कहा शम्भू जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सामाजिक, शैक्षणिक, या फिर किसी वक्ति विशेष लोगों का काम हो, वे दलगत भावनाओ से ऊपर उठकर उनको मदद किया करते थे, समाज में उनका हरेक क्षेत्र में योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । उनका एक सपना था की गांव में एक सुंदर पुस्तकालय भवन का निर्माण एवं उप स्वाथ्य केंद्र भवन का निर्माण हो, मैं उसपर पहल कर उन्हें पूरा करने का संकल्प लेती हूं।मौके पर पिपरा दोदराज पंचायत के पूर्व मुखिया रामस्वरथ सहनी, रामाशीष सहनी, शंकर शर्मा, देवेंद ठाकुर,शिक्षक प्रमोद कुमार महतो,उपमुखिया राहुल देव, मुन्ना ठाकुर, अनिल ठाकुर डीलर, दधीचि डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर मन्नू कुमार गौतम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज सहनी,कृष्णा कुमार, आनंद प्रेम (सेवादल के जिलाध्यक्ष), राजेश महतो, वीरेश कुमार, सुनील कुमार साह, श्रवण सदा, सुरेंद्र महतो, शिव कुमार, अमरेश कुमार यादव, राजीव सहनी,आदि उपस्थित थे।