बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर टीम ने पाकिस्तानी और बंगलादेशी आतंकियों के द्वारा किये जा रहे बिहारियों एवं हिंदुओं के हत्या के विरोध में जीडी कॉलेज के प्रजातंत्र स्मारक के सामने प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया l साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं सहेंगे के नारे के साथ पुतला जलाया l
घटना पर आक्रोश जताते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार कश्मीर घाटी में धार्मिक अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं को निशाना बनाकर लगातार हत्या किया जा रहा है l विद्यार्थी परिषद इस प्रकार की घटना के खिलाफ लगातार आंदोलन करेगी l क्योंकि जिस कश्मीर के वातावरण को ठीक करने के लिए विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से आंदोलनरत रही है उसकी इतनी दुर्दशा हम नहीं होने देंगे l
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के संगठनों के शहादत के दम पर ही कश्मीर घाटी आतंकियों के चंगुल से मुक्त हुआ था l पुनः राष्ट्र विरोधी शक्तियां कश्मीर घाटी में अपना पांव पसार रही है l विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता के रक्त में आक्रोश की ज्वाला भड़क रही है l इसलिए सरकार और आतंकवादी दोनों हमारे सब्र का इम्तिहान न ले l हम इस स्थिति को से उबरने के लिए फिर से शहादत देने के लिए तैयार हैं l
वरिष्ठ छात्रनेता आदित्य कुमार व जिला स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विगत दिनों धर्म पूछकर चार बिहारियों की नृशंस हत्या कर दी गई इस घटना से संपूर्ण देश में आक्रोश का माहौल है l विद्यार्थी परिषद संपूर्ण कश्मीर घाटी को आतंकवाद मुक्त कराने के लिए आंदोलन करेगी l
जिला मीडिया प्रमुख आर्यन सिन्हा व नाट्य कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि जिस संगठन की विरासत में ही शहादत है वह निस्सहाय बिहारियों की हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकता है इसलिए सरकार अभिलंब कठोर कार्रवाई करें l
मौके पर नगर मीडिया प्रमुख शांतनु कुमार ,विक्रम ,वीरू, अभिषेक ,अंजली ,अमन ,प्रहलाद ,नीतीश ,मानस,केशव ,आलम ,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।