केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की विशेष बैठक केंद्रीय अध्यक्ष देवांग चंद्रमुखी की अध्यक्षता में एस टाइप हनुमान मंदिर के प्रांगण में संपन्न
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की एक विशेष बैठक केंद्रीय अध्यक्ष श्री देवांग चंद्रमुखी की अध्यक्षता में एस टाइप हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुई इस बैठक में आदित्यपुर ..2 गम्हरिया एवं कॉन्ट्रा के विभिन्न अखाड़ा समिति के लाइसेंसी पदाधिकारी उपस्थित थे इस बैठक में
केंद्रीय महासचिव श्री राम ठाकुर ने बताया कि अखाड़ा समितियों के द्वारा खेल प्रदर्शन के बाद प्रशासन के द्वारा पूर्व में उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता था शांति पूर्वक जुलूस निकालने एवं अच्छे खेल प्रदर्शन झांकी के लिए आगे वार प्रशासन से मिलजुल कर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए बात किया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से आदित्यपुर दो से भोला मिश्रा,
त्रिलोकी सिंह आदित्यपुर एक से अजय कुमार सिंह, बिशु महतो , वीरेंद्र गुप्ता,महेश सिंह, अर्जुन गोप , लालू सरदार, भंडारी महतो , अनिल ठाकुर एवं गमहरिया से भगवान सिंह,फूलन सिंह , नवीन दास , अमृत महतो ,शैलेस तिवारी तथा कांड्रा से जयपाल यादव,होनी सिंह मुंडा, लाल बाबू महतो
अंत में धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय अखाड़ा के कोषाध्यक्ष भगवान सिंह के द्वारा किया गया