पान-स्वांसी समन्वय परिषद्” की विषेश मीटिंग समाजसेवी रामभगत तांती की अध्यक्षता और मानिक चंद पातर, कार्यकारी अध्यक्ष की संरक्षकता में हुई।
इस बैठक में सर्व समिति से झारखंड स्तरीय पान महासम्मेलन इस समन्वय परिषद् के तहत 24सों जिला के संस्थाओं को लेकर एक अंब्रेला के नीचे करने पर निर्णय हुआ। जो आगामी 18 फरवरी 2024 को गंधक रोड, साकची,स्टील हाउस में होना सुनिश्चित किया गया है।
झारखंड में वर्षों से अपेक्षित पान समाज के लोगों ने झारखंड सरकार से यह मांग करते आ रही है कि बिहार के तर्ज पर पान स्वांसी की उप-शाखा तांती तत्वा को विलोपित कर पान स्वांसी की अनूसूचित जाति का दर्जा प्रदान की जाए। इस समाज को प्राप्त अनुसूचित जाति के दर्जा को अक्षम सरकारी क्रियाकलाप के कारण हम सबों से छिना गया है हमारे समाज के विकास के रथ को रोक कर दिन-हीन बना दिया गया है।
सर्वविदित है कि वर्षों से पूर्व विधायक स्वर्गीय मुकुंदरम तांती उसके बाद स्व श्रीधर बाबू और फिर झारखंड पान कल्याण समिति की ओर से सेवानिवृत्ति पदाधिकारी माननीय एन.सी दास जी, प्रोफेसर संतोष दास पान जी, श्री प्रेम शंकर बाबू के नेतृत्व में झारखंड के लोगों ने टीएसी, बैकवर्ड कमिशन के माननीय नीलकंठ सिंह मुंडा, माननीय जैविद तूबिद एवं अन्य पदाधिकारियों के मीटिंग में लगभग 200 पृष्ठों का प्रमाणित आवेदन और 5- 6 जमीन के खतियान के पेपर जिसमें पान दर्ज है… सरकार को दी गई, और आयोग के बैठक में उपस्थित होकर सरकार को आस्वस्थ भी कर दिया की तांती ही मूल रूप से पान है,
परंतु यह सरकार के पास अधर में पड़ी हुई है, सरकार यदि पान समाज को बिहार के तर्ज पर पुनः अनुसूचित जाति की दर्जा प्रदान करती है, तो झारखंड के 15 लाख पान समाज सरकार का आभारी रहेगा… नहीं तो यह समाज सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी।
अतः इसी हक की लड़ाई शक्ति और मजबूती के साथ लड़ने के लिए 24 जिलों के संस्थाओं को एक सूत्र में पिरोने का नाम “झारखंड पान-स्वांसी समन्वय परिषद” है
अतः इस महा सम्मेलन में तमाम 24 जिले के प्रतिनिधि भाग लेंगे, सरकार के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाएगा।
और इस हक को पाने के लिए कार्य प्रणाली, प्रारूप का निर्माण होगा।
इस सभा का संचालन महासचिव दिलीप दास त्यागी एवं सचिन बनवाली दास ने की
ज्यादा से ज्यादा संख्या में झारखंड के कोने-कोने से समाज के लोगों को इस महासम्मेलन में भाग करने के लिए, अपने हक की लड़ाई के लिए उपस्थित होने का आग्रह किया ।
अध्यक्षता श्री राम भगत तांती, कार्यक्रम के संरक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्री मानिकचंद पातर, सभा का संचालन दिलीप दास त्यागी, महासचिव और बनवारी दास, सचिव।रंजीत दास कोषाध्यक्ष, राम बहादुर दास, किशन देव प्रसाद,राम प्रकाश प्रसाद CKP जिला अध्यक्ष ,
अतिथि डॉ महेंद्र कुमार एवं पूर्ण चंद्र दास,
श्री छोटेलाल तांती,राम प्रसाद, अशोक दास, डा0 प्रभु नाथ प्रसाद, राजेश प्रसाद,राजेश दास, बारीडिह, राम पात्रो- संगठन सचिव, कृष्ण पत्रो, रमेश प्रसाद प्रभाकर दास आदि,
महासचिव
*दिलीप दास “त्यागी”