“एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन” विषय पर छठा एवं अंतिम ‘इन हाउस ट्रेनिंग’ का आयोजन हुआ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया,चक्रधरपुर में सत्र 2024-2025 का “एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन” विषय पर छठा एवं अंतिम ‘इन हाउस ट्रेनिंग’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री के. नागराजू,उप प्राचार्या श्रीमती आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक,एस.टी. एन.सी. श्री दिनेश कुमार चक्रवर्ती, संसाधन सेवी (रिसोर्स पर्सन) श्री सुमन कुमार प्रधान एवं शिक्षिका सायका निगार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य- अभिभावकों को ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाना है ताकि वह घर पर अपने बच्चों की शिक्षा में सक्रिय रूप से सहायता कर सकें। बच्चों के विकास में सुधार के लिए अभिभावकों और शिक्षा के बीच मजबूत साझेदारी को बढ़ावा दे सके।सत्र का 25 घंटे के प्रशिक्षण- कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में संसाधन सेवी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को 13 समूह में बांटकर चार मॉड्यूल में विषय- वस्तु को अति सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया ,जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने सत्र को उत्साहपूर्वक पूरा किया। सत्र के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री के. नागराजू, परीक्षा नियंत्रक श्री दिनेश कुमार चक्रवर्ती द्वारा संसाधन सेवी श्री सुमन कुमार प्रधान,सायका निगार को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कल्पना के द्वारा प्राचार्य श्री के. नागराजू,उप प्राचार्या श्रीमती आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक श्री दिनेश कुमार चक्रवर्ती, संसाधन सेवियों सहित सभी प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद किया गया। मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रूपम प्रभा द्वारा किया गया।