दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडलीय अस्पताल प्रशासन को बिना किसी भेदभाव के
चक्रधरपुर के समस्त जरूरतमंद आम रोगियों के रक्त की आवश्यकता को पूर्ण करना चाहिए :कृष्ण मोहन प्रसाद
विधायक सुखराम उरांव ने ब्लड बैंक के लिए उपकरण खरीदने के लिए फंड उपलब्ध कराए है
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडलीय अस्पताल प्रशासन को बिना किसी भेदभाव के चक्रधरपुर के समस्त जरूरतमंद आम रोगियों के रक्त की आवश्यकता को पूर्ण करना चाहिए।
उक्त बातें भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा चक्रधरपुर के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने कही।
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडलीय अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर के खुलने पर भारतीय रेड को सोसाइटी उप जिला शाखा चक्रधरपुर के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद एवं अनुमंडल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि झारखंड सरकार के चक्रधरपुर राजकीय अनुमंडलीय चिकित्सालय स्थित ब्लड स्टोरेज सेंटर व्यवस्थित रूप से कार्य करने में सफल नहीं रहा । परिणाम स्वरूप स्थानीय आम नागरिकों के इलाज के दौरान रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा चक्रधरपुर ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल प्रशासन एवं झारखंड सरकार के चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर खोलने का आग्रह किया था। श्री प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार के जिला एवम अनुमंडल प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्य सफल हुआ।
श्री प्रसाद ने बताया कि चक्रधरपुर अनुमंडल के विभिन्न स्वयंसेवी संस्था एवं जागरूक रक्तदाताओं के सहयोग से प्रत्येक वर्ष 2000 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह होता है, परंतु चक्रधरपुर में ब्लड बैंक नहीं होने के कारण यह सारा रक्त चाईबासा अथवा जमशेदपुर ब्लड बैंक को चला जाता है। भविष्य में ब्लड बैंक के द्वारा ही चक्रधरपुर अनुमंडल के जरूरतमंद रोगियों के रक्त की मांग को पूरा किया जा सकता है ।
श्री प्रसाद ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस ब्लड स्टोरेज सेंटर को ब्लड बैंक में परिणत करने में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी तत्परता के साथ पूर्व की भांति सहयोग करेगा।
श्री प्रसाद ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया है, कि बिना किसी भेदभाव के स्थानीय आम रोगियों एवं रेलवे के रोगियों की रक्त की आवश्यकता को पूरा करने का ख्याल रखा जाए और सर्जरी के दौरान किसी भी रोगी की रक्त के अभाव में मृत्यु ना हो ऐसा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए।
श्री प्रसाद ने बताया कि राजकीय अनुमंडलीय चिकित्सालय में रक्त के रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाने के कारण यहां के रोगियों को चाईबासा एवम जमशेदपुर ब्लड बैंक पर निर्भर रहना पड़ता था , अब उस निर्भरता में कमी आएगी।
श्री प्रसाद ने बताया कि इसी प्रकार काफी आशा से चक्रधरपुर के राजकीय अनुमंडलीय चिकित्सालय में ब्लड स्टोरेज सेंटर बनाने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने बढ़ चढ़कर पहल किया था। परंतु उस ब्लड स्टोरेज सेंटर में रक्त का नियमित रखरखाव सुनिश्चित नहीं किया जा सका।
श्री प्रसाद ने चक्रधरपुर मंडल रेलवे चिकित्सालय प्रशासन से मांग किया है कि वह अपने मदर ब्लड बैंक रांची स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन के मार्फत चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में रक्तदान शिविर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि चक्रधरपुर के जागरूक रक्तदाता बाहर जाने के बजाय चक्रधरपुर में ही ब्लड स्टोरेज सेंटर के लिए रक्तदान कर सके। साथ ही भविष्य में गैर रेल कर्मी रोगियों को भी निशुल्क रक्त प्राप्त हो सके।
श्री प्रसाद ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं चक्रधरपुर के आम जागरूक रक्तदाताओं से आग्रह किया है, कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजन करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाने पर उसी उत्साह से चक्रधरपुर रेलवे मंडलीय अस्पताल के ब्लड स्टोरेज सेंटर में भी रक्तदान करें।