कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जाने वाली सभी 19 योजनाओं का कल्याण सह परिवहन मंत्री एवं सिंहभूम सांसद ने किया भूमि पूजन
लगभग 8 करोड़ के लागत से 19 योजनाओं का हुआ कार्य प्रारम्भ
आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से ही क्षेत्र का विकास संभव – सांसद (गीता कोड़ा)
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लभ पहुंचना सरकार का उदेश्य- मंत्री (चम्पई सोरेन)
आज दिनांक 14 फ़रवरी 2022 को आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री श्री चम्पई सोरेन एवं सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने संयुक्त रूप से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर राजनगर में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जाने वाली सभी 19 योजनाओं का भूमिपूजन किया।
बताते चले की कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन, माननीय सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं आईटीडीए निदेशक श्री संदीपकुमार दोराईबुरु ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके तत्पश्चातय उपायुक्त ने मुख्य अतिथि श्री चंपई सोरेन एवं श्रीमती गीता कोड़ा का पुष्प गुच्छ प्रदान कर कार्यक्रम में स्वागत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपायुक्त ने सम्बोधित करते हुए राजनगर प्रखंड में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जाने वाली 19 योजनाओं के सम्बद्ध में जानकारी दी उन्होंने कहा लगभग 1 करोड़ के लागत से सोलर पेयजल आधारित सभी 16 योजनाओं, लगभग 1.5 करोड़ के लागत से भीमखंडा में अनाथ बच्चो के लिए हॉस्टल एवं लगभग 5. 10 करोड़ के लागत से सोसोडीह में मेशो अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा इसके अतिरिक्त अन्य की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा जो जल्द ही डरातल पर दिखने लगेगी। उपायुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने एवं सरकार के कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जा रही योजनाओं को धरातल पर लाने तथा नई योजनाओं को कार्य प्रारम्भ तक लाने में माननीय मंत्री महोदय का अहम योगदान है। उपायुक्त ने कहा माननीय मंत्री के सहयोगी से जिले में विकास कार्य को प्रगति प्रदान हो रही है, प्रशासन भी कार्यों को धरातल पर उतारने हेतु बेहतर कार्य करेगी ताकि लोगो को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से ही क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाए लोगो के जीवन में बदलाव लाएगी, उन्होंने कहा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क समेत की बिन्दुओ पर कार्य कर रही है जो सराहनीय है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चम्पई सोरेन ने “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वारा कर्यक्रम ” के सफल क्रियान्वयन का उदाहरण देते हुए सरकार के उदेश्यों को बतया। उन्होंने कहा हर वर्ग हर समाज के लोगो को एक साथ लेकर चलना विकास कार्यों को प्रगति देना तथा अंतिम व्यक्ति को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना सरकार का उदेश्य है। श्री सोरेन ने कहा सरकार राज्य के पिछड़े एवं वंचित परिवारों को मुख्यधारा में लाने तथा उन्हें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य योजनाओं से जोड़ने हेतु कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पेयजल, सड़क, शिक्षा, क़ृषि, स्वास्थ्य हेतु संचालित की जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी साझा कर लोगो से आगे कर योजनाओं की लाभ लेने की बात कही। माननीय मंत्री ने कहा बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा से समाज का विकास होगा इसलिए हर परिवार को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान हो इस हेतु सरकार कार्य कर रही है ताकि समाज के साथ साथ राज्य एवं राष्ट्र का विकास हो सकें।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे पीडीआईटी श्री संदीप कुमार दोराइबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर, अंचल अधिकारी राजनगर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारिगन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।