होटल द सिटी इन में लेट्ज़ सेलिब्रेट इन स्टाइल थीम पर आधारित होगा 31 दिसंबर का कार्यक्रम – नीरज सिंह
आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह चौक स्थित होटल द सिटी इन में आयोजित प्रेस वार्ता में होटल के महाप्रबंधक नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 31 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रम “लेट्ज़ सेलिब्रेट इन स्टाइल” थीम पर आधारित होगा।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए नीरज सिंह ने बताया की सिटी इन परिवार अपने परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष शहर के लोगों को झूमने के लिए सारेगामा फेम देबेशमिता सरकार और विजय अज़ीज़ लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ अपने गानो से अतिथिओं को झुमायेंगे, साथ हीं कोलकाता के मशहूर डांस ट्रूप भी अपने कला का प्रदर्शन करेंगे।
साथ हीं नीरज सिंह ने बताया की बच्चों के लिए अलग से किड्स जोन भी बनाया जायेगा। नए साल की शुरुआत आकर्ष आतिशबाज़ी के साथ होगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरे होटल में अतिरिक्त सी.सी.टीवी कमरे लगाए जा रहें हैं। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती पुरे होटल में की जा रही है ताकि अतिथियों को कोई परेशानी ना हो।
नीरज सिंह ने बताया की कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास के ज़रिये होगा। होटल के रिसेप्शन पर संपर्क कर लोग पास प्राप्त कर सकतें हैं