चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने काली स्थान चौक के नजदीक विवादित जमीन को लेकर हंगामा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि
6.मई0 23 को समय करीब 5:05 बजे शाम में नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान चौक के समीप रामेश्वर एण्ड सन्स किराना दुकान के परिसर में विवादित जमीन व मकान को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम महज 5 मिनट में मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों के द्वारा हंगमा कर रहे लोगों को शांत कराया गया। पहले पक्ष (चंदन सिंह) और दूसरे पक्ष (संजीव सिंह) के लोग एक ही गाँव मटिहानी थाने के सिंहमा के है और आपस में पड़ोसी और दूर के रिस्तेदार है। नगर थाने की पुलिस टीम द्वारा मामले का शांत करा रही थी। इस बीच दूसरे पक्ष के द्वारा अपनी लाईसेंसी राईफल से हवाई फायरिंग की गई। जिससे चली गोली परिसर की छत से लगी और पिछे मुड़कर पास खड़े दो पुलिस जवानों के शरीर को छुते हुए नीचे फर्स पर टकराई।
पुछताछ में घटना का कारण उक्त मकान के दोहरे जमाबंदी व मालिकाना हक को लेकर बताया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दोनों पक्ष का मालिकाना हक का विवाद माननीय न्यायालय में वर्ष 2010 से चल रहा है। हंगामें और शांति भंग की कोशिश करने वाले दोनों पक्षों के लोगों को नगर थाना की पुलिस टीम द्वारा तुरंत हिरासत में ले लिया गया। आगे की पूछताछ की जा रही है। और उनके पास मौजूद लाईसेंसी राइफल की जाँच की जा रही है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।