दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय : जिला राष्ट्रीय लोक जनता दल के नवमनोनित जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह आज आयोजित अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कह कि पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रिय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। अनिल कुमार ने कहा कि विगत 29 मई को पटना में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियो एवं जिलाध्यक्षों के दो दिवसीय बैठक में लिए गये निणय के आलोक में पार्टी 15 जून से पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करेगा। जुलाई में पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेता भ शिरकत करेगें अनिल कुमार ने कहा कि जिले में पार्टी सभी वर्ग-धर्म के लोगों को अपने साथ जोड़कर सामाजिक न्याय के वास्तविक परिकल्पना को साकार एक करेगी इस मौके पर श्याम बिहारी की प्रदेश उपाध्यक्ष, बनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार, तरुण कुमार शर्मा युवा जिलाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।