13-14 जुलाई को बेंगलुरू में होगी विपक्ष की अगली बैठक’, शरद पवार ने किया बड़ा इशारा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरूवार को कहा कि विपक्ष की अगली बैठक बेंगलुरू में 13-14 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि अगली बैठक में बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने पर चर्चा होगीएनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरूवार को कहा कि विपक्ष की अगली बैठक बेंगलुरू में 13-14 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि अगली बैठक में बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने पर चर्चा होगी।
शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैचेन हो गए हैं। पवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नसीहत देते हुए कहा कि देवेन्द्र फड़णवीस को अनुचित टिप्पणियां करने के बजाय महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
आपको बता दें कि पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। इस बैठक में एनसीपी समेत 15 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था। बैठक के बाद विपक्ष ने एकमत होकर कहा था कि मिलकर लड़ेंगे। इसके बाद अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में प्रस्तावित की गई थी। उल्लेखनीय है कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने भोपाल में भाजपा के मेरा बूथ-सबसे मजबूत को संबोधित करते हुए परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा था।