गेवरा दीपका के मुस्लिम समाज ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले का काला पट्टी बांध मौन विरोध प्रदर्शन एवं शोक सभा की
राष्ट्र संवाद संवाददाता कमाल अहमद
कोरबा:- गेवरा,दीपका में आज जुम्मे के दिन मुस्लिम समाज ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का काला पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अदा की जुम्मे के बाद मौन विरोध प्रदर्शन किया एवं शोक सभा की सभी ने काला पट्टी बांध रखा था, कुछ लोगों के हाथ में एक छोटा-छोटा बैनर था जिस पर लिखा था, “बेगुनाहों का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है” जुम्मे की नमाज अदा करने आए 500 से अधिक लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ श्री तनवीर अहमद, हाफिज रिजवान साहब,सोनू खान, नूर आलम,तकि अहमद, निसार अहमद, मुजीबुर रहमान, महफूज,साजिद अंसारी,फैयाज अंसारी,असलम अंसारी,जिया मोहम्मद शामिल रहे।