बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार)बेगूसराय के लाल जम्मू कश्मीर के रजौर में लेंस माइंड ब्लास्ट में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का शव रविवार की देर रात उनके आवास पर पहुंचा जहां पर सेना के जवानों ने तिरंगे में लिपटे शव को परिजनों को सुपुर्द किया। इससे पहले लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का शव विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां परिजनों के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित सेना और पुलिस पदाधिकारी एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। एयरपोर्ट पर शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद सड़क मार्ग से देर रात शहीद का पार्थिव शरीर बेगूसराय स्थित उनके निवास पर लाया गया।
आज सुबह 7 बजे बेगूसराय के जीडी कॉलेज परिसर में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने को अपार भीड़ जुटी हुई है। जहां से शव यात्रा सिमरिया गंगा घाट के लिए निकलेगी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ गंगा के पावन तट पर सिमरिया घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम दर्शन के लिए एक शोक संवेदना समारोह आयोजित की गई। इस मौके पर बेगूसराय लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गए। जीडी कॉलेज परिसर में शहीद ऋषि कुमार को सेना के जवानों ने सलामी दी। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद आम लोग भी उन्हें अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं । इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में जिले के बुद्धिजीवी से डॉक्टर ,प्रोफ़ेसर, शिक्षक, समेत आम जनों ने शहीद का अंतिम दर्शन किए श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोग शहीद ऋषि कुमार अमर रहे भारत माता की जय के नारे गूंज रहे हैं।