समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जामताड़ा के न्यास परिषद की बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जामताड़ा के न्यास परिषद की बैठक आहूत की गई।
वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना की रूपरेखा के संबंध में विचार विमर्श किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा किया गया।
उपायुक्त द्वारा कहा गया की बैठक में लाए गए कई अहम प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अति आवश्यक है साथ ही कहा कार्य योजना बनाने में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता हो, जिससे की जनकल्याण के लिए सुदृढ़ योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो सके।
*वर्तमान में प्राथमिकता के तहत योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।*
जिले में आधारभूत संरचनाओं जैसे- रोड, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, प्रदूषण और कुपोषण मुक्ति इत्यादि से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता में रखकर कार्य किया जाएगा। सभी योजनाओं को सर्वप्रथम ग्राम सभा और वार्ड सभा से पारित कर के डीआरडीए कार्यालय में जमा कर दे। जनप्रतिनिधियों से उपायुक्त द्वारा कहा गया किया कि अगले कुछ दिनों में प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य योजना तैयार की जाए और ऐसी योजनाओं का चयन हो जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
सदर अस्पताल में पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया साथ ही कहा की सदर अस्पताल में पानी की व्यवस्था हो जाने से दूर दराज से आए लोगों को साफ पानी मिल सकेगा।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्राकृतिक आपदा वर्षा से किसी मकान का क्षति हुआ है तो उसे पीएम आवास के स्थाई प्रतिक्षा सूची से प्राथमिकता के तौर पर पीएम आवास से अच्छादित करें साथ ही उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला में किन-किन लोगों का प्राकृतिक आपदा से मकान का क्षति हुआ है उसका प्रतिवेदन दें ताकि ससमय उक्त लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा सके।
उपायुक्त द्वारा सभी जनप्रतिनिधि से आग्रह किया गया की आपलोग गांव में जाकर लोगों को Covid19 के प्रति जागरूक करें साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया कि पहले जिला में covid 19 के मामले शून्य हो गया था अब जिला में 6 पॉजिटिव covid19 के मामले देखते देखते हो गया। इसीलिए अब पहले से ज्यादा covid 19 से बचाव की जरूरत हैं। अभी समय है की किसी भी तरह से covid19 के संक्रमण से संक्रमित ना हो इसके लिए मास्क अति आवश्यक है साथ ही covid19 विहेवियर अति आवश्यक है। जिला में Covid19 के संक्रमण में ना आए इसे सुनिश्चित करना होगा।
डीआरडीए निदेशक द्वारा डीएमएफटी फंड से पिछले वर्ष किए गए कार्यों का ब्योरा दिया गया। साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान इससे बचाव और रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी सभी के बीच साझा किया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.), प्रधान कार्यकारणी समिति जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बेसरा, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम,विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव, सांसद प्रतिनिधि श्री संतन मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि जामताड़ा मो. आर सी , प्रमुख, मुखिया, उप प्रमुख सहित अन्य जन प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।