नाला थाना परिसर में आयोजित शांति समिति के बैठक हुआ संपन्न।
संतोष कुमार, नाला।
नाला थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य होली एवं शबे बारात पर्व को मनाने को लेकर यह बैठक किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी सुनीता किस्कू ने किया । कार्यक्रम के अनुसार अंचल अधिकारी सुनीता किस्कू ने कहा कि होली आपसी और भाईचारा का त्यौहार है, इसमें किसी तरह की हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा पुलिस प्रशासन एवं आम जनता के सहयोग के लिए
पेट्रोलिंग एवं गस्ती गाड़ी जवान के साथ चौक चौराहे पर तैनात की जाएगी जिससे लोगो सही ढंग से होली का त्यौहार को मनाने का अच्छा अवसर मिल सके । साथ ही थाना प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है आप सभी लोग यह पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए एवं साथ में यह भी कहा कि शराब पर पूर्ण पाबंदी रहेगा डीजे को हल्की आवाज में बजाना है, जिससे किसी को परेशानी ना हो। मौके पर थाना परिवार एवं शांति
समिति के सभी सदस्य के लोग एक दूसरे को गुलाल एवं अबीर लगाकर बधाई दिया ।मौके पर इस कार्यक्रम में सीआई श्यामसुंदर बेसरा, पंचायत समिति सदस्य समर माजी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्रा, कस्ता पंचायत के मुखिया मिनीसर मुर्मू , 20 सूत्री सदस्य जनार्दन भंडारी, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील राय , महेश कपूर ,भास्कर घोष ,पूर्व मुखिया राजा मुर्मू, आशीष बनर्जी , पूर्ण चंद्र मंडल , तपन कुमार झा, दामोदर मंडल सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।